Tuesday, January 4, 2011
यमराज का इस्तीफ़ा...
कुछ बातें हैं अगर आपको अच्छी लगेगी तो अपने विचार बताएगें आपको इसकी हकीकत बताउँगा...
एक दिन
यमदेव ने दिया अपना इस्तीफा,
मच गया हाहाकार,
बिगड गया सब संतुलन,
करने के लिए स्थिती का आकलन,
इन्द्र देव ने देवताओं की आपात सभा बुलाई,
और फिर यमराज को कॉल लगाई,
‘ डॉयल किया गया नंबर कृपया जाँच ले’
कि आवाज तब सुनाई।
नए नए ऑफर देखकर नम्बर बदलने की
यमराज की इस आदत पर
इनद्रदेव को खुन्दक आई,
पर मामले की नाजुकता देख कर
मन की बात उन्होने मन में ही दबाई।
किसी तरह यमराज का नया नंबर मिला
फिर से फोन लगाया गया,
तो फोन ने “ तुझ से मेरा नाता है कोई पुराना”
का कॉलर ट्यून सुनाया,
सुन सुन कर ये
सब बोर हो गये,
ऐसा लगा शायद
यमराज जी सो गये।----- अभी आगे और भी है आप के विचार के बाद अगली कडी पेश होगी...
एक हकीकत
मैं हर बार कुछ अलग कहने की कोशिश करता हूँ लेकिन कह बैठता हूँ हकीकत एक हकीकत ये भी है....
कायनात के ख़ालिक़
देख तो मेरा चेहरा
आज मेरे होठों पर
कैसी मुस्कुराहट है
आज मेरी आँखों में
कैसी जगमगाहट है
मेरी मुस्कुराहट से
तुझको याद क्या आया
मेरी भीगी आँखों में
तुझको कुछ नज़र आया
इस हसीन लम्हे को
तू तो जानता होगा
इस समय की अज़मत को
तू तो मानता होगा
हाँ, तेरा गुमाँ सच्चा है
हाँ, कि आज मैंने भी
ज़िन्दगी जन्म दी है
Subscribe to:
Posts (Atom)